IPL 2024: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के 29वें लीग मैच में सीएसके के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद 105 रन बनाए। रोहित शर्मा ने टीम के लिए ऐसी पारी जरूर खेली, लेकिन मुंबई को जीत नहीं मिल पाई। हिटमैन का आईपीएल में ये दूसरा शतक था जो उनसे बल्ले से साल 2012 के बाद यानी 12 साल के बाद निकला था। रोहित ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक 35 साल 350 दिन की उम्र में किया, लेकिन इस लीग में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हिटमैन नहीं ये हैं।
36 साल 350 दिन की उम्र में रोहित ने लगाया शतक
रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी की वो युवा बल्लेबाजों के लिए एक सीख जरूर थी। उम्र के इस पड़ाव पर रोहित शर्मा जिस तरह से खेल रहे हैं वो प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने इस लीग में अपना दूसरा शतक 36 साल 350 दिन की उम्र में लगाया और वो इसी लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ओवरऑल पांचवें नंबर पर आ गए। वहीं वो इस लीग में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने ये कमाल 37 साल 356 दिन की उम्र में किया था।
आईपीएल की बात करें तो इस लीग में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट थे जिन्होंने ये कमाल 39 साल 184 दिन की उम्र में किया था तो वहीं दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 38 साल 319 दिन की उम्र में शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 38 साल 210 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी तो वहीं चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपना एकमात्र शतक इस लीग में 37 साल 356 दिन की उम्र में लगाया था। अब रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए। हिटमैन ने सीएसके के खिलाफ हुए मैच में 63 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए और ये उनका इस लीग का दूसरे बेस्ट स्कोर भी था।
आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
39 वर्ष 184 दिन – एडम गिलक्रिस्ट
38 वर्ष 319 दिन – सनथ जयसूर्या
38 वर्ष 210 दिन – क्रिस गेल
37 वर्ष 356 दिन – सचिन तेंदुलकर
36 वर्ष 350 दिन – रोहित शर्मा
36 वर्ष 344 दिन – शेन वॉटसन