केकेआर के स्टार बल्लेबाज सुनील नरेन ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस ऑलराउंडर के तूफान में दिल्ली के गेंदबाज उड़ गए थे। नरेन यह अटैकिंग पारी न खेल पाते अगर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने समय पर रिव्यू ले लेते। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का कहना है कि इसमें उनकी गलती नहीं थी।
आउट थे सुनील नरेन
केकेआर की पारी के चौथे ओवर में नरेन आउट हो सकते थे। इशांत शर्मा की गेंद पर सुनील नरेन के बल्ले का किनारा लगी थी। अंपायर ने आउट नहीं दिया था। पंत रिव्यू लेना नहीं चाहते थे और जब तक लिया तब उन्हें बताया गया कि समय खत्म हो चुका है। इसके बाद नरेन ने अपना अटैकिंग खेल शुरू किया। उन्होंने 39 गेंदो 85 रन बना दिए। पारी में सात चौके और सात छक्के भी लगाए। वहीं पंत ने श्रेयस अय्यर के समय भी रिव्यू नहीं लिया था।
ऋषभ पंत ने बताया कारण
देरी से रिव्यू लेने को लेकर पंत ने कहा, ‘मैदान में काफी शोर था और स्क्रीन पर टाइमर भी दिख नहीं रहा था शायद स्क्रीन में भी कुछ दिक्कत थी। कुछ चीजें हमारे काबू में होती हैं और कुछ नहीं, हमें बस खेल के साथ चलना होता है।’
रिकी पोंटिंग ने भी दिया बयान
मैच के बाद हेड को रिकी पोटिंग ने भी इसे गलती बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी इस बारे में ऋषभ पंत से बात करने का मौका नहीं मिला है। निश्चित तौर पर ऋषभ पंत ने आवाज नहीं सुनी। जबकि बाकी फील्डर्स और गेंदबाज ने दोनों ही मौकों पर आवाज सुनी। आखिर में ये छोटी-छोटी गलतियां थीं हालांकि हमारी चिंताएं इससे कहीं ज्यादा हैं। जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, फील्ड का सेटअप किया ये सब चीजें ज्यादा अहम हैं।’