दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को मात देकर आईपीएल के मौजूदा सीजन में छठी जीत हासिल की। टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब वह फिर से जीत के ट्रैक पर लौट चुकी है। मंगलवार को ऋषभ पंत और उनकी टीम को चीयर करने खास मेहमान भी स्टेडियम पहुंची। यह खास मेहमान और कोई और नहीं बल्कि पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी थीं।
मैच देखने पहुंची ईशा
ईशा नेगी मंगलवार को मैच देखने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद थीं। वह कैमरे पर तो नजर नहीं आईं लेकिन ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करके अपनी मौजूदगी का सबूत दे दिया। ईशा ने दिल्ली की जीत के बाद मैच का वीडियो शेयर किया। वीडियो स्टेडियम का था जिसमें खिलाड़ी जीत के बाद एक-दूसरे से हाथ मिल रहे थे।
ईशा दिल्ली की जीत से बेहद खुश थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जीत, जीत,जीत, हम जीत गए।’ ईशा ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपना ही मानती हैं। ईशा बहुत कम मौकों पर स्टेडियम में नजर आती हैं। हालांकि वह जब भी आती है टीम को चीयर करती हैं।
लंबे समय से साथ हैं पंत और ईशा
ईशा और ऋषभ पंत काफी समय से साथ हैं। पंत ने कुछ साल पहले ईशा के साथ तस्वीर डालकर अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कबूल किया था। इसके बाद ईशा स्टेडियम में पंत को चीयर करते हुए तो नजर आई लेकिन दोनों ने साथ में तस्वीरें शेयर नहीं की। दोनों ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया से दूर रखा है। पंत की ही तरह उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी उत्तराखंड की रहने वाली हैं। वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। ईशा अपनी कंपनी चलाती हैं। उन्होंने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह अपना ज्यादातर समय लंदन में बिताती हैं।