IPL 2024, Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज व आईपीएल में दिल्ली कैपिट्ल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत आईपीएभल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साल 2022 में भयंकर कार हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत लगाकार अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में अपनी टीम के लिए मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनका इस्तेमाल संभलकर कर सकती है।

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक दिल्ली की टीम चाहती है कि पंत का इस्तेमाल किया जाए, और उन्हें धीरे-धीरे क्रिकेट की मुख्य धारा में लाया जाए। दिल्ली कैपिटल्स शायद ऐसा इस वजह से करना चाहती है क्योंकि वह नहीं चाहती है कि इतने दिनों के बाद वापसी करने वाले पंत पर बहुत ज्यादा दवाब डाला जाए।

वहीं अब सवाल यह भी है कि अगर पंत का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया जाएगा तो क्या वह विकेटकीपिंग या फिर टीम के लिए कप्तानी कर पाएंगे क्योंकि कप्तानी करने के लिए उन्हें पूरी तरह से मैदान पर रहने की जरूरत होगी। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला खिलाड़ी या तो बल्लेबाजी करने आता है या फिर गेंदबाजी करने आता है।

ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के साथ साल 2018 में जुड़े थे और तब से वह लगातार इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इंजरी की वजह से वह साल 2022 में इस टीम के लिए नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें फ्रेंचाइजी की तरफ से 16 करोड़ रुपये फीस के रूप में दी गई थी। पंत अपनी पूरी फिटनेस की तरफ बढ़ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा कोलकाता में आयोजित की गई कैंप में भी शामिल हुए थे।

पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेल 98 मैचों की 97 पारियों में 147.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 2838 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। उनका इस लीग में बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन रहा है और उन्होंने इन मैचों में विकेट के पीछे 64 कैच पकड़े हैं साथ ही 18 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है।