टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बचे थे। एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन ऋषभ अभी भी मैदान से दूर हैं। माना जा रहा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से मैदान पर वापसी करेंगे। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग ने जानकारी दी है कि वह आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं?

टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर

दिल्ली कैपिटल्स और भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए रिकी पोंटिंग ने अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत इस साल पूरे आईपीएल में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं। हालांकि, यह तय नहीं है कि पंत विकेटकीपिंग और कप्तानी करेंगे। पिछले साल डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल 2023 में 14 में से केवल 5 मैच जीती थी।

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?

रिकी पोंटिंग ने कहा, ” ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह खेलने के लिए फिट होंगे। किस क्षमता में हम इसे लेकर अभी तक निश्चित नहीं हैं। आपने सभी सोशल-मीडिया पर चीजें देखी होंगी। वह अच्छी तरह से दौड़ रहे है, लेकिन हम पहले मैच से भी केवल छह सप्ताह दूर हैं। इसलिए हमें यकीन नहीं है कि इस साल वह विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अब उनसे पूछा तो वह कहेंगे कि हर गेम खेलेंगे, कीपिंग करेंगे और मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। वह ऐसे ही स्वभाव के हैं।”

हम उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत उपलब्ध होंगे

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ” वह डायनमिक खिलाड़ी हैं। वह स्पष्ट रूप से हमारे कप्तान हैं। हमें पिछले साल उनकी कमी खली । अगर आप पिछले 12-13 महीनों की उनकी सफर को समझें, तो यह एक भयावह घटना थी। मैं जानता हूं कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि बच गए, फिर से क्रिकेट खेलने का मौका तो दूर की बात है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह उपलब्ध होंगे। वह हर मैच नहीं भी खेले तो हम चाहेंगे कि कम से कम 10 मैच खेलें।” पोटिंग ने बताया कि अगर पंत कप्तानी के लिए तैयार नहीं हुए तो डेविड वॉर्नर ही कप्तानी करेंगे।