आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में की जाएगी और उससे पहले इस लीग की सभी टीमों ने रिटेन और रीलिज किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा शनिवार को कर दी। इस फेहरिस्त में शामिल आरसीबी ने भी अपनी टीम की घोषणा की।
आरसीबी ने अगले सीजन के लिए एक तरफ जहां केदार जाधव समेत 11 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया तो वहीं विराट कोहली और दिनेश कार्तिक समेत 18 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम के लिए लगातार 17वें सीजन में आईपीएल में खेलेंगे। वहीं रिटेन किए गए खिलाड़ियों में जिस नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया वह दिनेश कार्तिक रहे।
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन था बेहद खराब
दिनेश कार्तिक 38 साल के हो चुके हैं और उन्होंने आरसीबी के लिए पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में काफी खराब प्रदर्शन किया था। दिनेश कार्तिक के इस खराब प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में बनाए रखा है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेले 13 मुकाबलों में 11.67 की औसत के साथ 140 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा था। इस सीजन में खेले 13 मैचों में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 134.62 का रहा था। दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन में 13 मैचों में विकेट के पीछे कुल 10 शिकार किए थे जिसमें 8 कैच और 2 स्टंप शामिल था।
दिनेश कार्तिक साल 2022 में आरसीबी के साथ जुड़े थे और इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। इस सीजन में कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा रहा था और 16 मैचों में उन्होंने टीम के लिए 330 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन था और विकेट के पीछे इतने ही मैचों में उन्होंने 12 शिकार किए थे। साल 2023 में दिनेश कार्तिक के पास कई ऐसे नाजुक मौके आए जब वह अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुसीबत से बाहर निकाल सकते थे, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए थे। वैसे दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 242 मैचों में 4516 रन बनाए हैं जबकि विकेट के पीछे उन्होंने 177 शिकार किए हैं।