RCB vs SRH IPL 2024: हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड आरसीबी के खिलाफ बेहद खूंखार नजर आए और उन्होंने इस टीम की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। हेड ने मैदान पर आते ही जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और हर दिशा में जमकर शॉट्स लगाए। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के 30वें मैच में शतक लगाया और ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी रहा।
हेड ने इस मैच में 41 गेंदों पर 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली और ये इस लीग में उनका बेस्ट स्कोर भी रहा। हेड ने इस मैच में 39 गेंदों पर शतक लगाया और वो आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
हेड ने लगाया आईपीएल करियर का पहला शतक
ट्रेविस हेड ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में अपना अर्धशतक 20 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया और अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए। उन्होंने अपना अर्धशतक पॉवरप्ले यानी 6 ओवर के अंदर ही पूरा किया। इसके बाद उन्होंने और तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक 39 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके लगाए।
हेड ने अपना अर्धशतक 20 गेंदों पर लगाया तो वहीं अगले 19 गेंदों पर 50 रन बनाकर शतक भी पूरा किया। उन्होंने इस मैच में अपना अर्धशतक और शतक चौका लगाकर पूरा किया। हेड ने 39 गेंदों पर शतक लगाकर एबी डिविलियर्स और गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए।
आईपीएल में सबसे तेज शतक
30 गेंद- क्रिस गेल
37- युसूफ पठान<br>38 – डेविड मिलर
39 – ट्रेविस हेड
42 – एडम गिलक्रिस्ट
42- एबी डिविलियर्स
45- सनथ जयसूर्या
ट्रेविस हेड की आईपीएल में एंट्री साल 2016 में हुई थी और वो 2017 में भी इस लीग में खेले, लेकिन इसके बाद उन्हें किसी भी टीम ने इस लीग में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया था, लेकिन साल 2024 की नीलामी में हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उनकी फिर से इस लीग में वापसी 8 साल के बाद हुई।
आरसीबी के खिलाफ इस मैच में हेड ने अपने जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक आउट हो गए और उन्होंने अपनी टीम के लिए 22 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 7.1 ओवर में ही हैदराबाद के लिए 100 रन बना डाले।