RCB vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 के 30वें लीग मैच में हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और इसके बाद हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड (102 रन) की शतकीय पारी साथ ही हेनरिक क्लासेन की अर्धशतकीय पारी (67 रन) के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बना डाले।
आरसीबी को जीत के लिए 288 का विशाल लक्ष्य मिला था और इस टीम ने अच्छा फाइट किया, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन ही बना पाई और उसे 25 रन से हार मिली। इस मैच में 40 ओवर में कुल 547 रन बने साथ ही साथ कुल 81 बाउंड्री (चौके-छक्के) इस मैच में लगे। इस मुकाबले में दोनों टीमों के मिलाकर 43 चौके और 38 छक्के लगाए गए। इस मैच में ट्रेविस हेड को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
खूब लड़े दिनेश कार्तिक
इस मैच में आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छा फाइट किया, लेकिन इस टीम की तरफ से दिनेश कार्तिक ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उन्होंने सबका दिल जीत लिया। कार्तिक ने इस मैच में 23 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए साथ ही साथ जमकर फाइट भी की। कार्तिक ने इस मैच में 35 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली। ये इस सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक भी रहा। बेहद दवाब की स्थिति में 38 साल के कार्तिक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उन्होंने अपनी इस पारी को यादगार बना डाला।
इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली जबकि कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने भी खूब प्रयास किया और वो भी 28 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। इन तीनों यानी कार्तिक, डुप्लेसिस और कोहली के अलावा इस टीम के अन्य बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया और टीम को हार मिली। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
आरसीबी की हार का सबसे बड़ा कारण
आरसीबी की हार का सबसे बडा़ कारण इस टीम की खराब गेंदबाजी रही। आरसीबी की गेंदबाजी इस सीजन में कहीं से भी स्तरीय नहीं रही है। इस मैच में सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया और उनकी जगह लॉकी फर्ग्यूसन को लाया गया, लेकिन उन्होंने भी इस मैच में 4 ओवर में 52 रन लुटाए और 2 विकेट लिए। विल जैक्स ने 3 ओवर में 32 रन दिए जबकि रिसे टाप्ले ने भी 4 ओवर में 68 रन लुटा दिए।
कहानी यही खत्म नहीं होती और यश दयाल ने 4 ओवर में 51 रन जबकि विजय कुमार ने 4 ओवर में 64 रन दे डाले। महिपाल लोमरोर ने एक ओवर गेंदबाजी की और 18 रन दे दिए। इस मैच में आरसीबी के हर गेंदबाज ने 13 से ज्यादा की इकॉनामी रेट से रन लुटाए। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज पहली पारी में किसी भी वक्त हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो पाए और दवाब में पूरी तरह से बिखरे हुए नजर आए। आरसीबी के गेंदबाजों पर हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट्स लगाए और उन्हें हावी होने का मौका ही नहीं दिया। आरसीबी इस कमजोर अटैक के दम पर इस सीजन में कुछ ज्यादा अच्छा कर पाए इसकी संभावना कम ही नजर आती है।
