इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के छठे मैच में सोमवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स (PBKS)ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)को 177 रन का टारगेट दिया। पहला मैच हारने वाली बेंगलुरु की टीम के गेंदबाजों ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। शिखर धवन की अगुआई वाली टीम के बल्लेबाज चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ खास स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। भला हो शशांक सिंह का। उन्होंने आखिरी ओवर में 18 रन ठोक दिए।
पंजाब का स्कोर 19वें ओवर के बाद 6 विकेट पर 156 रन था। शाशंक ने अल्जारी जोसेफ को कूटा नहीं होता तो यह स्कोर 166 तक भी पहुंचना मुश्किल था। शशांक ने पहली बार 20वें ओवर में इस तरह की बल्लेबाजी नहीं की है। इससे पहले उन्होंने 2022 में लॉकी फर्ग्युसन को 20 वें ओवर कूटा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 3 छक्के जड़े थे। शशांक ने 20वें ओवर में 400 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंद पर 36 रन बनाए हैं।
मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने 8 ओवर किए और 49 रन देकर 3 विकेट लिए। बाकी के गेंदबाजों ने 12 ओवर में 125 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। यश दयाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिए।
अनुज रावत के नाम हुई बड़ी उपलब्धि
दिनेश कार्तिक के प्लेइंग 11 में होने के बाद भी अनुज रावत विकेटकीपिंग करते दिखे। उन्होंने आरसीबी के कीपर के तौर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह एक मैच में 4 शिकार करने वाले आरसीबी के पहले विकेटकीपर बने। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और जितेश शर्मा का कैच लपका।