IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को आरसीबी का सामना केकेआर के साथ हुआ, लेकिन इस मैच में घरेलू मैदान पर भी फॉफ डुप्लेसिस की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 3 मैचों में यह इस टीम की दूसरी हार थी जबकि केकेआर के खिलाफ आरसीबी का स्कोर बुरा नहीं था और इस टीम ने 182 रन बनाए थे। आरसीबी के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाने में सफल नहीं रहे थे। आरसीबी की इस बार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने साफ तौर पर कहा कि ये टीम इस सीजन में भी चैंपियन नहीं बन पाई और उन्होंने इसका कारण भी बताया।

ऐसी गेंदबाजी के दम पर चैंपियन नहीं बन सकता आरसीबी

आईपीएल के पिछले 16 सीजन में आरसीबी ने एक बार भी चैंपियन बनने का स्वाद नहीं चखा है और माइकल वॉन का फिर से इस तरह का बयान देना इस टीम के लिए अच्छा संकेत तो नहीं ही है। वॉन का मानना है कि इस सीजन में आरसीबी की गेंदबाजी आक्रमण जिस तरह की है उससे तो यह टीम चैंपियन नहीं बन पाएगी। केकेआर के हाथों 7 विकेट से मिली हार के बाद वॉन ने आरसीबी के लेकर एस्ट पर एक पोस्ट डाला और उसमें लिखा कि आरसीबी की टीम अपनी मौजूदा गेंदबाजी यूनिट की वजह से आईपीएल खिताब नहीं जीत सकती। बेंगलुरु घरेलू मैदान पर 183 रनों का बचाव करने में विफल रही, कोलकाता ने 7 विकेट और 19 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

माइकल वॉन के अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी इस टीम की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठा दिए।

केकेआर के खिलाफ आरसीबी के तीन मुख्य बॉलर मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ने 10 से ज्यादा की इकॉनामी रेट के साथ रन दिए। मो. सिराज ने 15.30, यश दयाल ने 11.50 जबकि अल्जारी ने 17.00 की इकॉनामी रेट के साथ दो ओवर में 34 रन लुटा दिए। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन जिन्होंने एक ओवर फेंका और सात रन दिए सिर्फ वही 10 से कम की इकॉनमी रेट से रन देने वाले गेंदबाज रहे।