IPL के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन आयोजित होगी। इस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में खाली पड़ी जगह को भरना चाहेंगी। पिछले साल चैंपियन का टाइटल अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी एक अहम खिलाड़ी की जगह खाली है, जिसे भरने पर फ्रेंचाइजी की नजर है। दरअसल, पिछले साल अंबाती रायुडू के रिटायरमेंट के साथ ही सीएसके में एक जगह खाली है और इस नीलामी में फ्रेंचाइजी उस जगह को भरना चाहेगी।
अश्विन ने बताया उस खिलाड़ी का नाम
रायुडू के रिप्लेसमेंट के लिए कई खिलाड़ियों का नाम चल रहा है, लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर और कभी सीएसके का ही हिस्सा रहे आर अश्विन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे सीएसके फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में रायुडू की जगह ले सकती है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स रायुडू की जगह करुण नायर को इस साल खरीद सकती है।
क्या कहा है अश्विन ने?
अश्विन ने कहा है, “मुझे लगता है कि सीएसके करुण नायर पर निवेश करना चाहेंगे। फ्रेंचाइजी को अंबाती रायुडू के रिप्लेसमेंट की तलाश है। नंबर 4 के लिए शाहरुख खान सही विकल्प नहीं हैं। टीम किसी लेफ्ट हैंडर को भी चुन सकती है, लेकिन सीएसके नए खिलाड़ियों के साथ कम जाती है। उन्होंने कभी किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला जिसका प्रदर्शन उसके पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा रहा हो। इसलिए करुण नायर को पीली जर्सी में देखने के लिए तैयार हो जाइए।’
धोनी की भी पसंद हो सकते हैं करुण नायर- अश्विन
अश्विन ने आगे कहा कि करुण नायर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। नायर को स्पिन अच्छे से खेलना आता है। वह स्विप और रिवर्स स्विप अच्छा खेलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह धोनी की भी पसंद होंगे। नायर के लिए चेन्नई यादगार भी है क्योंकि वह यहां इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं।’
करुण नायर में हैदराबाद भी दिखा सकती है दिलचस्पी
अश्विन ने यह भी बताया कि करुण नायर में सीएसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी दिलचस्पी दिखा सकती है। अश्विन ने कहा कि करुण नायर हैदराबाद में भी जा सकते हैं। निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। हैदराबाद फ्रेंचाइजी करुण नायर को लेने के लिए अच्छा पैसा खर्च कर सकती है। अश्विन ने कहा कि करुण नायर को पिछले 3-4 साल में कठिन समय देखना पड़ा है, क्योंकि कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा कि आप टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद बाहर बैठे रहे।