पंजाब किंग्स की टीम अपने लीग राउंड के मुकाबले खेलने के लिए धर्मशाला पहुंच चुकी है। धर्मशाला में उनका पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला है। पंजाब ने इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दे दी है। उन्होंने साफ कह दिया है कि वह जीत के लिए तैयार है।
पंजाब किंग्स की टीम करेगी चेन्नई का सामना
पंजाब किंग्स की टीम ने पिछले मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स का ही सामना किया था। वह मैच चेपक में खेला गया था जहां पंजाब ने जीत हासिल की थी। अब पंजाब मेजबान है और वह जीत की लय को जारी रखना चाहेगा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को भी चेतावनी दे दी है।
पंजाब ने दी चेन्नई को चुनौती
पंजाब किंग्स ने धर्मशाला के स्टेडियम के खूबसूरत नजारों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बर्फ से ढके पहाड़ साफ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में पंजाब किंग्स ने लिखा, ‘इस नजारे के लिए लगभग एक साल का इंतजार किया है। अब हम जीत के साथ धर्मशाला लेग की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।’
नजारे देख वॉर्म अप करना भूले खिलाड़ी
पंजाब किंग्स ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उसके खिलाड़ी विद्धवत कावेरप्पा अपनी मुश्किल बताते हुए दिखाई दिए। साल 2023 में उन्होंने धर्मशाला के पहाड़ देखकर कहा था कि वह अगर मैदान पर फील्डिंग करेंगे तो नजारे ही देखते रह जाएंगे। वहीं इस साल वॉर्म अप करते हुए भी उन्हें यहीं ख्याल आया कि वह नजारों में खो गए हैं।