राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को तीन विकेट से मात दी। राजस्थान की यह छह मैचों में पांचवीं जीत थी। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने केवल 10 गेंदे खेली लेकिन उन 10 गेंदों में ही ऐसा तूफान मचाया कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान अब भी अंकतालिका में टॉप पर मौजूद है।
पंजाब किंग्स ने बनाए थे 147 रन
मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। राजस्थान ने पंजाब को 147 रन के स्कोर पर रोक दिया। राजस्थान ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जाकर यह लक्ष्य हासिल किया।
आखिरी ओवर में हेटमायर का तूफान
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर डाला। इस ओवर में राजस्थान को 10 रन चाहिए थे। ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया। इसके बाद तीसरी गेंद पर हेटमायर ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाया। वहीं अगली गेंद पर दो रन लेकर वह वापस स्ट्राइक पर आए। इसके बाद राजस्थान को जीत के लिए 2 गेंदों में 2 रन चाहिए थे। हेटमायर ने फाइन लेग पर गेंद को खेला और विजयी छक्का जमाया। प्लेयर ऑफ द मैच’ हेटमायर ने अपनी नाबाद पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नेट प्रैक्टिस में किया अभ्यास आया काम
हेटमायर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह सिर्फ अभ्यास के कारण संभव है, मैं नेट सत्र पर बड़े शॉट खेलने का प्रयास करता हूं। मैं छक्के मारने की पूरी कोशिश करता हूं। मुझे खुशी है कि मैंने आज अपनी टीम की मदद की।’
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती दो गेंद के बाद दबाव बन गया था लेकिन फिर मैंने गेंद को जितना हो सके उतनी दूर मारने की कोशिश की।’’ उन्होंने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर दो रन लेने के बाद क्रीज पर साथी बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट से एक रन भागने के लिए तैयार रहने को कहा था। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने बोल्ट से कहा कि ओवर की पांचवीं गेंद पर अगर मौका मिला तो एक रन भागने से संकोच मत करना क्योंकि इससे मैच बराबरी पर छूटता और टीम के पास सुपर ओवर में जीतने का मौका रहता।’’