आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। राजस्थान को पिछले मैच में हार मिली थी। इससे पहले उन्होंने लगातार अपने सभी मैच जीते थे। वहीं पंजाब किंग्स का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा था। रॉयल्स के पास लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था लेकिन राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने बुधवार को आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। रॉयल्स के लिये अपने गढ़ जयपुर में हारना किसी झटके से कम नहीं था। वे इसे भुलाकर अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे।

PBKS vs RR, LIVE Score

संजू सैमसन की टीम को जीत की दरकार

संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन (19वां ओवर) और आवेश खान (20वां ओवर) ने 12 गेंदों के भीतर 35 रन दे डाले। सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट से चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराके बड़ी चूक की जबकि बोल्ट ने दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये थे। दबाव के क्षणों में उनका अनुभव काफी काम आता।

पंजाब को अच्छी शुरुआत की जरूरत

दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने पांच में से दो मैच जीते और तीन गंवाये हैं । उसके धाकड़ बल्लेबाज चल नहीं पा रहे और शशांक सिंह तथा अभिषेक शर्मा जैसे गुमनाम बल्लेबाजों पर रन बनाने की सारी जिम्मेदारी आ गई है। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (पांच मैचों में 81 रन) और मध्यक्रम के बल्लेबाज जितेश शर्मा (पांच मैचों में 77 रन) अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाये हैं जिससे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सैम करन गेंदबाजी में औसत रहे हैं और बल्ले से भी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाये हैं।

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ड्रीम इलेवन

पहली टीम

विकेटकीपर – जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज- शिखर धवन, यशस्वी जयसवाल, शशांक सिंह
ऑलराउंडर- सैम करन (कप्तान), रियान पराग (उप-कप्तान)
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

दूसरी टीम

विकेटकीपर – जोस बटलर, संजू सैमसन (सी)
बल्लेबाज – शिखर धवन (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर – सैम करन, रियान पराग
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सेन