PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इस सीजन में अब तक पंजाब और गुजरात दोनों की स्थिति खराब रही है। पंजाब 7 मैच में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। दूसरी ओर गुजरात 7 मैच में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।

दोनों के लिए जीत जरूरी

पंजाब किंग्स आज के मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेगी, क्योंकि पंजाब किंग्स अपने आखिरी तीनों मुकाबले हारी है। वहीं गुजरात टाइटंस को भी अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में जब यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो दोनों के दिमाग में टूर्नामेंट आगे का सफर होगा और आगे का सफर तय करने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी होगी।

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस बेस्ट ड्रीम इलेवन

पहली टीम

विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा
ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, हर्षल पटेल

दूसरी टीम

कप्तान- राशिद खान
विकेटकीपर- जितेश शर्मा
बल्लेबाज- रिले रोसौव, शंशाक सिंह, शुभमन गिल, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- सैम करन, राशिद खान
गेंदबाज- हरप्रीत सिंह, कगिसो रबाडा, मोहित शर्मा