भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वसीम जाफर ने मजाक में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रविवार (5 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 10वीं बार टॉस हारे। वह 11 मैच में 10 बार टॉस हार चुके हैं। इस बीच ऋतुराज को पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने चुटकी लेते हुए टॉस के लिए गुटके के पैकेट का उपयोग करने की सलाह दे दी। गली क्रिकेट में इस तरह से टॉस होता है। हिंदी या इंग्लिस विकल्प चुनना होता है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ लगातार 5वीं बार टॉस हारे। इस बीच एक्स पर वसीम जाफर ने पोस्ट डाला और लिखा, “अगली बार टॉस के लिए सिक्के पर भरोसा न करें। हिंदी-इंग्लिस ट्राई करें।” गायकवाड़ ने टॉस हारने के बाद कहा, “मैं कहूंगा कि 10 टॉस हारना, लेकिन 5 मैच जीतना सकारात्मक है।” पिछले मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वे प्रैक्टिस सेशन के दौरान टॉस की प्रैक्टिस सेशन के दौरान प्रैक्टिस करते हैं। फिर भी टॉस नहीं जीत पा रहे हैं। टॉस के वक्त वह दबाव में होते है।

बेहतरीन फॉर्म में ऋतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ भले ही इस सीजन टॉस न जीत रहे हों, लेकिन बल्ले से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 गेंद पर 32 रन बनाए। इसके साथी ही वह आईपीएल में रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। ऋतुराज के 63 मैच में 138.01 के स्ट्राइक रेट और 42.50 के औसत से 2338 रन हैं। आईपीएल इतिहास में 45वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 मैच में 60.11 के औसत और 147.01 के स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं। वह 1 शतक और 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं। चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराया। वह 11 मैच में 6 जीत के साथ अंत तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। उसे अगला मैच 10 मई को गुजरात टाइटंस से खेलना है।