सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 के बाद से आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम ने इस इंतजार को खत्म करने के लिए ऑक्शन में बड़ा दांव खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस को बड़ी रकम पर खरीदा। हैदराबाद ने कमिंस को अपने साथ जोड़ तो लिया लेकिन पूर्व ऑलराउंर इरफान पठान को लगता है कि कमिंस जीत की गांरटी नहीं है।
पैट कमिंस के लिए खास रहे बीते 2 साल
इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “पैट कमिंस के लिए खासतौर पर पिछले साल अच्छे रहे हैं। चाहे वह आईसीसी 50 ओवरों का वनडे वर्ल्ड कप हो या फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल हो और जिस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।”
कमिंस का आईपीएल प्रदर्शन नहीं है खास
पैट कमिंस ने अब तक इस लीग में 42 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 45 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 8.54 का रहा। उन्होंने जो 8 सीजन खेले उसमें उनका इकनोमी रेट 7 से ज्यादा का ही रहा है। पठान ने आईपीएल में कमिंस की भूमिका पर कहा,“उनका अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन आईपीएल में उन्होंने जो 8 सीजन खेले उसमें उनकी साढ़े आठ की इकोनॉमी किसी महान गेंदबाज की नहीं है। किसी स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के लिए इकनोमी बहुत ज्यादा है।’
वनडे और टी20 फॉर्मेट है अलग
स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘ यह इकनोमी एक सीज़न में बदल सकती है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद उम्मीद कर रहा होगा कि वह आएंगे और टीम को जीत दिलाएंगे। सनराइजर्स को पिछले कुछ समय से जीत नहीं मिली है लेकिन मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट 50 ओवर और टेस्ट क्रिकेट की तुलना में खेल का एक अलग रूप है।’