IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीन मैचों के बाद यानी अपने चौथे लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रन से जीत मिली और इस टीम ने इस सीजन में जीत का स्वाद पहली बार चखा। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के तरफ से इस मैच में बेस्ट स्कोरर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 49 रन बनाए। इस मैच में मुंबई की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया, लेकिन फिर भी इस टीम ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
मुंबई ने तोड़ा समरसेट का रिकॉर्ड
दिल्ली के खिलाफ मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 49 रन, इशान किशन ने 42 रन, हार्दिक पांड्या ने 39 रन जबकि टिम डेविड ने नाबाद 39 रन तो वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। इस मैच में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया, लेकिन मुंबई की टीम ने 234 रन बना दिए। अब टी20 क्रिकेट के एक मैच में कोई अर्धशतक लगे बिना भी सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मुंबई के नाम पर दर्ज हो गया। इससे पहले ये रिकॉर्ड समरसेट के नाम पर था और इस टीम ने साल 2018 में केंट के खिलाफ 5 विकेट पर 226 रन बनाए थे। इस मैच में समरसेट के लिए किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया था।
एक अर्धशतक लगे बिना भी टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमें
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 234/5, 2024
समरसेट बनाम कैंट- 226/5, 2028
आयरलैंड ए बनाम नेपाल ए – 222/5, 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 221/5, 2007
दिल्ली के खिलाफ हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेजगेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए और उन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। वहीं इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने झाय रिचर्डसन का कैच पकड़ा और उन्होंने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे किए। इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा टी20 में 250 जीते हुए मैचों का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं अपनी 49 रन की पारी के दम पर उन्होंने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे किए।