मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई में लगे टीम के कैंप में खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे है। शुरुआती मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का मूड बदलने के लिए टीम आउटिंग का आयोजन किया गया। मुंबई इंडियंस ने इसका खास वीडियो भी शेयर किया जिसमें इशान और हार्दिक पंड्या की दोस्ती दिखाई दी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस वीडियो में नजर नहीं आए।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने की मस्ती

मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी नांव में बैठे नजर आ रहे हैं। हार्दिक पंड्या और इशान साथ में थे और दोनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे थे। टीम के कोच लसित मलिंगा कायरन पोलार्ड के अलावा टीम के कई खिलाड़ी भी नजर आए। पूरी टीम पेंटबॉल खेलने गई। खिलाड़ी एक-दूसरे पर निशाना लगाते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने इस छुट्टी के दिन का पूरा मजा लिया।

रोहित शर्मा नहीं आए नजर

टीम के खिलाड़ी तो मौज मस्ती मूड में नजर आए लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा साथ दिखाई नहीं दिए। रोहित इससे पहले टीम के साथ शुरुआती अभ्यास कैंप में भी नजर नहीं आए थे हालांकि उन्होंने मंगलवार को उन्होंने अलग से ट्रेनिंग की । रोहित शर्मा पिछले सीजन तक टीम के कप्तान थे लेकिन इस सीजन से हार्दिक पंड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

सूर्यकुमार भी टीम से नहीं जुड़े

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इस वीडियो में दिखाई नहीं दिए। वह अब तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से फिटनेस मंजूरी मिलना बाकी है जिससे निश्चित है कि वह 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैच में नहीं खेल पायेंगे। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी के बाद उबरने और ‘रिहैबिलिटशेन’ के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए में थे।