एमएस धोनी आईपीएल 2024 में सनसनीखेज फॉर्म में हैं और पिछले लगभग सभी मैचों में उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर चौके और छक्के लगाए हैं। 42 साल के धोनी आमतौर पर सीएसके के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें खेलने के लिए काफी कम गेंदें मिलती हैं। धोनी के इतने कम समय से खेलने की वजह से क्रिकेट फैंस इससे खुश नहीं हैं और वो सीएसके के पूर्व कप्तान को लंबे समय तक मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस लगाकार ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर धोनी को ज्यादा समय तक क्रीज पर क्यों नहीं रहने दिया जा रहा है।

घुटने की समस्या की वजह से ज्यादा देर नहीं खेल सकते धोनी

अब सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसका कारण बताया है कि धोनी को बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम पर प्रमोट क्यों नहीं किया जा रहा है। धोनी के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि उनका इस तरह से खेलना प्रेरणादायक है, है ना। इस सीजन में ट्रेनिंग में भी उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार रही है। वह जो कर रहे हैं उससे टीम आश्चर्यचकित नहीं है क्योंकि प्री सीजन के दौरान उनका स्किल लेवल बहुत अच्छा था। पिछले वर्ष उनके घुटने में समस्या थी और वो इससे उबर रहे हैं और इसकी वजह से वो एक निश्चित मात्रा में गेंदें अच्छी तरह से खेल सकते हैं।

फ्लेमिंग ने आगे कहा कि आखिरी के 2-3 ओवर के वो बादशाह हैं और हमें अच्छी स्थिति में लाने का काम बल्लेबाजी यूनिट पर निर्भर है। इसके बाद धोनी का काम शुरू होता है और वो मैच फिनिश करते हुए हमें और अच्छी स्थिति में ले जाने का काम करते हैं। ये देखना काफी अच्छा है कि जब वो बल्लेबाजी के लिए बाहर आते हैं तो माहौल क्या अद्भुत होता है और वो जमकर फैंस का अपने खेल से मनोरंजन करते हैं। उन्होंने जो हासिल किया है हमें उस पर गर्व है और उन्हें जिस तरह से प्यार मिलता है उससे हम हैरान हैं। सच तो ये है कि धोनी हमारे दिल की धड़कन हैं।

आपको बता दें कि धोनी ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और इन मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 37 गेंदें खेली हैं। इन 37 गेंदों पर उन्होंने अब तक 87 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 255.88 का रहा है। उन्होंने अब तक 37 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके लगाए हैं जबकि इस सीजन में वो अब तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और पिछली 5 पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे हैं।