IPL 2024: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और अब इस टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में लगी चोट का इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली फ्रेंचाइजी से बात करने के बाद मार्श को वापस बुला लिया है। मिचेल मार्श टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कंगारू टीम की कप्तानी करेंगे और ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
ऑस्ट्रेलिया लौटे मिचेल मार्श
मिचेल मार्श दिल्ली के लिए पिछले 2 मैचों में यानी 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ और फिर शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस टीम के लिए आखिरी मैच 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में खेला था और इस मैच में दिल्ली को 106 रन से हार मिली थी। मार्श ने दिल्ली के लिए इस सीजन में खेले 4 मैचों में 20, 23, 18, 0 रन की पारी खेली थी। मार्श मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे और अब पता चला है कि इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि मार्श आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। वैसे मार्श अगर आगे दिल्ली के नहीं खेलते हैं तो उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
इस सीजन में दिल्ली के लिए इंजरी एक समस्या बनी हुई है और इस पर टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी चिंता जताई थी। इस टीम के इंजर्ड खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर भी शामिल हो गए हैं जिन्हें शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ चोट लग गई थी। वॉर्नर को शॉर्ट फाइन लेग पर लैप खेलने का प्रयास करते समय उंगली पर चोट लग गई थी। इसके बाद अहमदाबाद में उनका स्कैन कराया गया था। अब दिल्ली कैपिटल्स को अगला मैच 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है और वे फिलहाल छह मैचों के बाद चार अंक के साथ अंकतालिका में 9वें नंबर पर हैं।