मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान फैंस को मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का अलग मस्ती भरा रूप देखने को मिला। उन्होंने आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए कोशिश करने की सलाह दी। यह सलाह इशान किशन को शायद पसंद नहीं आई और उन्होंने एक तूफानी पारी खेल डाली।

रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक गुरुवार को तूफानी अंदाज में खेलते नजर आए। उन्होंने 23 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में तीन चौके चार छक्के शामिल थे। कार्तिक की आक्रामक बल्लेबाजी देखते हुए रोहित ने मजाक-मजाक में उन्हें स्लेज किया। उन्होंने कार्तिक के पास जाकर कहा, ‘वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। शाबाश। दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप।’ दिनेश कार्तिक यह बात सुनकर हंसने लगे।

इशान किशन के दिल पर लग गई बात

दिनेश कार्तिक के साथ-साथ इशान किशन भी रोहित की बात सुनकर हंस रहे थे। इशान भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह बनाने की कोशिश में है। इसी कारण फैंस को लगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मुंह से कार्तिक की तारीफ सुनकर उन्होंने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की है।

इशान किशन की तूफानी पारी

इशान किशन गुरुवार को ओपनिंग करने उतरे और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए। 202.94 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल थे।

इशान किशन का यह आईपीएल 2024 में पहला अर्धशतक है। इशान के पास आईपीएल में खुद को साबित करके टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका है। इशान बीते कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।