MI vs KKR Dream11 Prediction, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Playing XI: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर् का सामना करेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है। मुंबई इस मैच में अपनी कमजोरियों से पार पाने की कोशिश करेगा।

IPL Live Score 2024, MI vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर

केकेआर को पिछले 3 मैच में मिली हार

केकेआर ने पिछले छह में से तीन मैच गंवाये हैं। पंजाब किंग्स ने उसके खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके उसे हराया। इसके बाद फिर केकेआर ने वापसी करके दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से मात दी। बल्लेबाजी में अटैकिंग रवैये का केकेआर को फायदा मिला है लेकिन गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश है। मिचेल स्टार्क प्रति ओवर 12 की दर से रन लुटा रहे हैं और उन्हें सात ही विकेट मिले हैं। बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पा रहा। हर्षित राणा ने सर्वाधिक 11 विकेट लिये हैं।

रिंकू सिंह पर रहेगी नजर

वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों की मददगार पिच के लिये मशहूर है और इस पर 200 से अधिक का स्कोर बनना तय है। ऐसे में नजरें रिंकू सिंह पर भी होंगी जिन्हें टी20 विश्व कप के लिये भारत की मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से काफी बहस हो रही है। उन्हें इस साल आईपीएल में खेलने का अधिक समय ही नहीं मिल सका।

मुंबई के लिए मुश्किल है प्लेऑफ की रेस

दूसरी ओर मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर लग रही है हालांकि उसे पांच मैच और खेलने हैं। इनमें सभी जीतने पर भी उसके 16 ही अंक होंगे जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये शायद कम होंगे। जसप्रीत बुमराह (14 विकेट) और गेराल्ड कोएत्जी (13 विकेट) मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने तीन अर्धशतक समेत 343 रन बनाये हैं लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम ही रहे हैं। इशान किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं और पावरप्ले में विकेट गंवाना मुंबई की कमजोरी रही है।

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम इलेवन

पहली टीम

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, इशान किशन
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, टिम डेविड
ऑल राउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान)
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, वरुण चक्रवर्ती

दूसरी टीम

विकेटकीपर – फिल सॉल्ट (उपकप्तान), इशान किशन
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल (कप्तान), सुनील नरेन
गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा