MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना वो रूप दिखाया जिसके लिए हिटमैन जाने जाते हैं। रोहित शर्मा इस मैच से पहले अपनी टीम के लिए रन तो बना रहे थे, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। सीएसके के खिलाफ उन्होंने अपने इस बैरियर को पार कर लिया और शतकीय पारी खेली। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने इस सीजन का पहला शतक लगाया और इस सीजन में ये उनका पहला शतक रहा। आईपीएल में ये रोहित का दूसरा शतक रहा और वो मुंबई की तरफ से इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।
रोहित ने खत्म किया 12 साल का इंतजार
रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले 30 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर उन्होंने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए। आईपीएल में ये रोहित शर्मा के करियर का दूसरा शतक रहा। इससे पहले रोहित शर्मा ने आईपीएल का पहला शतक साल 2012 में लगाया था और नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें अपना दूसरा शतक लगाने के लिए 12 साल तक इंतजार करना पड़ा और आखिकार वो इस सूखे को खत्म करने में साल 2024 में सफल हुए। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 500 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
रोहित शर्मा इस मैच में आखिर तक नाबाद रहे और उन्होंने सीएसके के खिलाफ 63 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। रोहित की इस शतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम को जीत नहीं मिली और मुंबई को 20 रन से हार मिली। रोहित शर्मा का ये टी20 करियर का 8वां शतक रहा। रोहित शर्मा को इस मैच में दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया नहीं तो जिस अंदाज में वो खेल रहे थे अपनी टीम को जीत दिला सकते थे। मुंबई के ज्यादातर बल्लेबाज इस मैच में फेल रहे सिर्फ रोहित शर्मा की इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ लोहा लेते हुए नजर आए।
आईपीएल में एमआई के लिए सर्वाधिक शतक
2 – रोहित शर्मा
1- सूर्यकुमार याजदव
1 – लेंडल सिमंस
1 – सनथ जयसूर्या
1 – सचिन तेंदुलकर
1 – कैमरून ग्रीन
टी20 में सर्वाधिक शतक
22 – क्रिस गेल
11- बाबर आजम
9 – विराट कोहली
8 – माइकल क्लिंगर
8 – डेविड वॉर्नर
8 – एरोन फिंच
8 – रोहित शर्मा