MI vs CSK: आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस को बेताबी के साथ इंतजार है। आईपीएल के दो सबसे सफल टीमों के बीच बेहद रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच में फैंस को एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार जरूर होगा जो अपनी टीम के लिए ज्यादातर मौके पर 8वें नंबर पर खेलते हैंे, लेकिन पिछले मैच में वो पहले ही बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। धोनी इस सीजन में 21 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बना चुके हैं और मुंबई के खिलाफ वो अगर 4 रन बना लेते हैं तो सीएसके की तरफ से इस लीग में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज व पहले विकेटकीपर बन जाएंगे।

5000 रन पूरे करने से 4 रन दूर एमएस धोनी

एमएस धोनी ने सीएसके के लिए आईपीएल में अब तक कुल 249 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 4996 रन बनाए हैं। मुंबई के खिलाफ सीएसके के लिए वो अपना 250वां मैच खेलेंगे और इस मैच में 4 रन बनाते ही वो सीएसके की तरफ से आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे तो वहीं इस टीम की तरफ से वो पहले ऐसे विकेटकीपर होंगे जिन्होंने 5000 रन बनाए। सीएसके के लिए आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं जिन्होंने 200 मैचों में 5529 रन बनाए थे। अब धोनी सुरेश रैना के इस खास लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

धोनी के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो वो इस लीग में लगातार साल 2008 से खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने कुल 255 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5121 रन बनाए हैं। आईपीएल में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। धोनी ने इस लीग में 24 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने इन मैचों में 353 चौके और 242 छक्के लगाए हैं। बतौर विकेटकीपर उन्होंने विकेट के पीछे 146 कैच पकड़ा है जबकि 42 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है। धोनी सीएसके के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में ये टीम 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है।