इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। पहला मैच गंवाने के बाद टीम लगातार 3 मैच जीती। उसके इस शानदार प्रदर्शन में गेंदबाजों का योगदान अहम रहा है। मयंक यादव और यश ठाकुर जैसे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच लखनऊ के लिए एक झटके वाली खबर सामने आई है। अपनी रफ्तार से कोहराम मचाने वाले मयंक यादव अगले 2 मैच से बाहर रहेंगे। टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने गुरुवार (11 अप्रैल) को यह जानकारी दी।

150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाद मयंक यादव साइड स्ट्रेन के कारण गुजरात टाइटंस के खिलाफ 1 ही ओवर कर पाए थे। अगले दिन टीम के चीफ एक्जक्यूटिव ने अपडेट में यह था कि मयंक को “पेट के निचले हिस्से में दर्द” का अनुभव हुआ था और उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा।

लेंगर ने मयंक को लेकर क्या कहा?

लेंगर ने मयंक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” पिछले से पहले उन्हें अपने कूल्हे के ऊपर पर थोड़ी जकड़न महसूस हुई, लेकिन बहुत दर्द नहीं था और हमने सोचा कि यह ठीक हो जाएगा। डॉक्टर्स और फिजियो को सब कुछ बिल्कुल ठीक लग रहा था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहला ओवर फेंका और उन्हें कूल्हे में दिक्कत महसूस होने लगी। उनका एमआरआई स्कैन हुआ और वहां थोड़ी सूजन है। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही दोबारा गेंदबाजी करेंगे।”

चेन्नई के खिलाफ खेलेंगे मयंक?

लखनऊ को शुक्रवार (12 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स से मैच खेलना है। यह मैच लखनऊ में ही होगा। इसके दो दिन बाद उसे कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)से मैच खेलना है। लेंगर ने कहा कि यात्रा और इतने कम समय में मैच के कारण मयंक को रिकवर होने दिक्कत है। उन्होंने कहा, ” मयंक को 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए फिट करने की योजना है। हम चाहते हैं कि यदि संभव हो तो वह हर मैच खेलें। वह इस दिशा में काम करेंगे। वह हमारे अगले मैच के लिए तैयार रहने के लिए हर दिन बहुत मेहनत कर रहे हैं। वह कल नहीं खेलेंगे। बहुत कम समय होने के कारण इसकी संभावना नहीं है कि वह अगले दो मैच खेलें। लेकिन वह निश्चित रूप से जब भी संभव हो खेलने की दिशा में काम कर रहे हैं।”