आईपीएल 2024 में सलामी बल्लेबाजी देवदत्त पडिकक्ल राजस्थान रॉयल्स नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। दोनों टीमों ने ट्रेड ऑफ विंडो बंद होने से पहले यह फैसला किया। देवदत्त राजस्थान से लखनऊ जाएंगे जबकि तेज गेंदबाज आवेश खान लखनऊ से राजस्थान जाएंगे।
देवदत्त जाएंगे राजस्थान
लखनऊ देवदत्त की तीसरी फ्रैंचाइजी होगी। वह राजस्थान से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की थी लेकिन राजस्थान में मीडिल ऑर्डर में खेलते थे। देवदत्त के आने से लखनऊ सुपर जायंट्स का मीडिल ऑर्डर और ज्यादा मजबूत हो जाएगा जिसमें काइल मायर्स, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या पहले से ही शामिल हैं।
आवेश खान के लिए 2022 का सीजन अच्छा रहा था। वह लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि 2023 में वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसकी वजह यह भी रही कि लखनऊ की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद नहीं थी। जयपुर की पिच से आवेश को ज्यादा मदद मिलेगी। लखनऊ में आवेश के साथ नवदीप सैनी, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं आवेश
आवेश बृहस्पतिवार से विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा हैं । वह आईपीएल में अब तक 47 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं। आवेश को लखनऊ टीम ने 2022 की मेगा नीलामी में दस करोड़ रूपये में खरीदा था। लखनऊ के लिये 22 मैचों में 26 विकेट ले चुके आवेश को इसी कीमत पर रॉयल्स ने खरीदा।
इस साल रिटेन किए गए थे आवेश और पड्डिकल
वहीं पड्डिकल को सात करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा गया था और इसी कीमत पर वह लखनऊ टीम में गए। दोनों खिलाड़ियों को इस साल उनकी टीमों ने रिटेन रखा था। बायें हाथ के बल्लेबाज पड्डिकल ने 57 आईपीएल मैचों में 1521 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल है। उन्होंने रॉयल्स के लिये 28 मैचों में 637 रन बनाये हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने फारिग कर दिया है। सरफराज को 20 लाख रूपये और पांडे को दो करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा गया था।