भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी चार टेस्ट से बाहर हो गए। इसकी उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी। वह इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट होने की राह पर हैं, जो 22 मार्च से शुरू होगी। वह लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान हैं, जो आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी।
अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द महसूस करने के बाद राहुल ने अपनी चोट पर विशेषज्ञ की राय लेने के लिए लंदन गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार केएल राहुल लंदन से लौट आए हैं। वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच गए हैं। उन्हें जल्द एनसीए से खेलने के लिए हरी झंडी मिलेगी। राहुल के लिए आईपीएल अहम होगा। टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर बतौर विकेटकीपर चयन के लिए दावेदारी ठोकना चाहेंगे।
लंदन से लौटे केएल राहुल
एक सूत्र ने बताया, ” उन्होंने लंदन में टॉप मेडल एक्सपर्ट से कंसल्ट किया था। वह रविवार को भारत लौट आए और रिहैब के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे। उन्हें जल्द ही एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। वह आईपीएल में अपनी योग्यता साबित करने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि वह भारत की टी20 विश्व कप टीम में ‘कीपर-बल्लेबाज’ के रूप में चयन के लिए कतार में हैं।”
केएल राहुल को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी थी
पिछले साल केएल राहुल को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। एशिया कप 2023 में उन्होंने वापसी की और बतौर विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर खेले। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह खेले थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए।