IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। केकेआर और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों तैयारी कर रही हैं, लेकिन अब केकेआर के प्रैक्टिस के दौरान की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इस टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने ऐसा काम किया जिसने सबका दिल जीतने का काम किया। प्रैक्टिस के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक भारतीय क्रिकेट फैन ने उनसे कुछ ऐसी मांग की और उन्होंने उसे झट से पूरा कर दिया।

गुरबाज ने फैन को दिया ग्लब्ज

गुरबाज का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि वह एक क्रिकेट फैन से बात कर रहे हैं। इस दौरान फैन कहता है कि गुरबाज भाई मेरा भाई क्रिकेट एकेडमी में है मदद कर दो। इसके बाद गुरबाज कहते हैं कि क्या चाहिए तो फैन कहता है कि ग्लब्ज चाहिए। फिर गुरबाज उसे मैदान में रखे अपने किट्स के पास ले जाते हैं और ग्लब्ज गिफ्ट कर देते हैं। फिर वह फैन गुरबाज से बैट की मांग करता है तो वह कहते हैं कि अगले साल ये भी कर दूंगा। गुरबाज ने जिस तरह से उस फैन का दिल रखा और उसकी मांग को पूरी की उसे देखकर साफ झलक रहा था कि वह कितने सरल और शानदार इंसान हैं।

गुरबाज का आईपीएल क्रिकेट करियर

22 साल के रहमानुल्ला गुरबाज अफगानिस्तान के लिए खेलते हैं और वह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। आईपीएल में उनकी एंट्री पिछले साल यानी साल 2023 में हुई थी और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। गुरबाज ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 11 मैच खेले थे और इन मैचों में बतौर विकेटकीपर उन्होंने 10 कैच लिए थे जबकि इन मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 227 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 81 रन रहा था।