आईपीएल 2024 के 36वें लीग मैच में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 22 रन रन बनाए और इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया तो वहीं सुनील नरेन का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया और वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। श्रेयस केकेआर की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं अन्य बल्लेबाजों के छोटी मगर तेज पारी के दम पर इस टीम ने अपने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाने के लिए 6 मैचों का इंतजार करना पड़ा और उन्होंने अपना पहला अर्धशतक इस सीजन में 7वें मैच में लगाया। श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 35 गेंदों पर अपना अर्दशतक पूरा किया, लेकिन इसके ठीक बाद ही वो आउट हो गए। इस मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन 138.89 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए और इस दौरान एक छक्का और 7 चौके भी जड़े।
सुनील नरेन का स्ट्राइक रेट रहा 100 से कम
आईपीएल में सुनील नरेन ने 8वीं बार आईपीएल में 15 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया है, लेकिन पहली बार उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से 10 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 66.67 का रहा। आईपीएल के इस सीजन में नरेन लगभग हर मैच में अपनी टीम के लिए रन बना रहे थे, लेकिन आरसीबी उनके खिलाफ सधी हुई रणनीति के साथ उतरी और नरेन पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की और वो यश दयाल की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। इस मैच में यश दयाल की छोटी गेंद पर वो शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए।
केकेआर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी 50 रन की पारी खेली तो वहीं ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 14 गेंदों पर ही 48 रन बना दिए और इस दौरान 3 छक्के और 7 चौके लगाए। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 8 गेंदों पर 16 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह ने 16 गेंदों पर एक छक्के और 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। आंद्रे रसेल इस मैच में 27 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके जबकि मो. सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक सफलता मिली।
