इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में शुक्रवार (26 अप्रैल) को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)को तूफानी शुरुआत दिलाई। पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ मैच में दोनों ने 62 गेंद पर 138 रन की साझेदारी की। इस दौरान हर्षल पटेल की एक गेंद को नो बॉल दिया गया, जबकि उन्होंने हाई फुलटॉस भी नहीं फेंकी थी और न ही उनका फ्रंटफुट क्रीज से बाहर था।

IPL 2024 KKR vs PBKS Live Score: Watch Here

मामला कोलकाता की पारी के 10 वें ओवर का है। इस ओवर में हर्षल ने 19 रन दिए। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद वाइड यॉर्कर करने के प्रयास में गेंद को पिच से बाहर फेंक दिया। सफेद पट्टी से बाहर गेंद पिच होने के कारण इसे नोबॉल दिया गया। हालांकि, फ्री हिट पर सिर्फ 1 रन आया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ यह गलती की थी।

नरेन और साल्ट ने तूफानी बैटिंग की

कोलकाता और पंजाब के बीच मैच की बात करें तो नरेन और साल्ट ने तूफानी बैटिंग की। पंजाब के गेंदबाजों को खूब कूटा। हर्षल पटेल ने 2 ओवर में 37 रन लुटा दिए। राहुल चाहर ने 11 वें ओवर में पंजाब को पहली सफलता दिलाई। सुनील नरेन 32 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब के खिलाफ बतौर ओपनर नरेन का रिकॉर्ड

पंजाब के खिलाफ बतौर ओपनर नरेन का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 6 पारी में 226 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.66 और स्ट्राइक रेट 207.33 का रहा है। उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं। 27 चौके और 14 छक्के ठोके हैं। सर्वोच्च स्कोर 75 है। साल्ट और नरेव के 138 रन की साझेदारी आईपीएल में कोलकाता के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी थी।