IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में मिचेल स्टार्क को साइन किया था। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के लिए पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 53 रन दिए थे जबकि दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ 47 रन लुटाए। यानी पहले दो मैचों में इस गेंदबाज ने 100 रन दिए हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया है। अब उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी आलोचना की जा रही है।

अच्छा प्रदर्शन करेंगे स्टार्क

पहले दो मैचों में स्टार्क के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने उम्मीद जताई है कि वह बाकी के मैचों में अच्छा करेंगे। इरफान का मानना है कि स्टार्क को भारतीय परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में समय लग रहा है और एक बार जब वह लय में आ जाएंगे, तो बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगे। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी माना कि जब स्टार्क गेंद को स्विंग कराते हैं तो वह बेहद खतरनाक होते हैं, लेकिन इस सीजन में अब तक वो ऐसा करने में सक्षम नहीं रहे हैं।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब स्टार्क गेंद को स्विंग करा रहे होते हैं तो अपने चरम पर होते हैं। जब वो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को लूपिंक स्विंग गेंद डालते हैं तो यह काफी घातक होता है और मैंने पिछले दो मैचों में ऐसा नहीं देखा है। ऐसा हो सकता है कि वह अभी भारतीय कंडीशन के हिसाब से नहीं ढ़ल पाए हैं और एक बार अगर उन्हें इनस्विंग मिलनी शुरू हो जाएगी तो वह पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इरफान ने अपनी बातों के जरिए स्टार्क को इस सीजन में सफल होने की टिप्स भी दे दी।