IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है। इस सीजन में केकेआर को पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो चुकी है और वह पूरी तरह से फिट हैं।

आईपीएल 2023 में 7वें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन करने वाले केकेआर की कोशिश होगी कि इस सीजन में वह बेहतर प्रदर्शन करे। केकेआर के लिए पिछले सीजन में नितीश राणा ने कप्तानी की थी और उन्होंने इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई साथ ही साथ कहा कि जरूरत पड़ी तो वह फिर से टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं।

फिर से कप्तानी के लिए तैयार

नितीश राणा ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है और वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्हें पिछले दिनों फिटनेस संबंधी परेशानी रही है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इस बार सब कुछ ठीक रहे और वह कप्तानी करें। हां अगर विपरीत परिस्थिति हुई और मुझे कप्तानी करनी पड़ी तो मैं ये जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। पिछले सीजन में मैंने केकेआर के लिए कप्तानी की थी और यह मेरे लिए काफी बड़ी बात थी। हालांकि हम जो चाहते थे वह हासिल नहीं कर पाए, लेकिन मुझे कप्तानी का शानदार अनुभव प्राप्त हुआ।

इस सीजन में 600 रन बनाने का टारगेट

नितीश राणा ने पिछले सीजन में खेले 14 मैचों में 413 रन बनाए थे और केकेआर की तरफ से 2023 में इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस बार नितीश का लक्ष्य 600 रन बनाने का है जिससे की वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकें। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का सपना देश के लिए खेलना होता है। मैं भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में सेलेक्ट होना चाहता हूं, लेकिन इस वक्त मैं सिर्फ आईपीएल के बारे में सोच रहा हूं। मुझे विश्वास है कि इस सीजन में मैं 600 रन बनाऊंगा और वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्ट होना चाहूंगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन आईपीएल 2024 के ठीक बाद यानी एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से किया जाएगा।