IPL 2024: आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग के बीच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने-अपने दल में एक बदलाव किया है। केकेआर ने अपनी टीम के गेंदबाज मुजीब उर रहमान की जगह 19 साल के अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर को शामिल किया है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अब प्रसिद्ध कृष्णा का साथ नहीं मिल पाएगा और इस टीम ने उनकी जगह अपने साथ साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को जोड़ा है।
अल्लाह गजनफर केकेआर में हुए शामिल
मुजीब उर रहमान आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कोलकाता की टीम ने 16 साल के अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर को अपनी टीम में शामिल किया है जो दाएं हाथ के स्पिनर हैं। गजनफर ने अब तक अपने करियर में सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 5 विकेट लिए हैं जबकि अफगानिस्तान के लिए उन्होंने अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अफगानिस्तान के लिए उन्होंने 2 वनडे खेले जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।
केशव महाराज राजस्थान की टीम में हुए शामिल
राजस्थान के लिए इस सीजन में अब प्रसिद्ध कृष्णा नहीं खेलेंगे और उनकी जगह इस टीम ने अपने साथ 34 साल के साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ स्पिनर केशव महाराज जोड़ा है। केशव महाराज ने अपने करियर में अब तक कुल 159 टी20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 130 विकेट लिए हैं जबकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 27 टी20 इंटरनेशनल मैच में कुल 24 विकेट झटके हैं।
आईपीएल 2024 में कोलकाता की टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रीकर भरत, अल्लाह गजनफर, अनुकूल रॉय, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियान, शुभम दुबे, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।