दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2024 के 26वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया और ये इस टीम की इस सीजन की दूसरी जीत थी। इस मैच में दिल्ली ने तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर को बल्लेबाजी के लिए भेजा था और उनकी पारी ने पूरे मैच को पलटकर रख दिया था। जैक ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी उससे जाहिर हो गया था कि ये बल्लेबाज बेहद खास है। ये उनका आईपीएल का डेब्यू मैच था और इस मैच में ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद वो इस लीग में तीसरे सबसे युवा ओवरसीज बल्लेबाज बने जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने का कमाल किया ।
जैक फ्रेजर ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
जैक फ्रेजर ने दिल्ली की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हुए लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 157.14 का रहा। जैक की इस पारी की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि उन्होंने हड़बड़ा कर बल्लेबाजी नहीं की बल्कि कंडीशन को समझते हुए टीम को आगे ले जाने का काम किया। जैक फ्रेजर ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगाया और वो इस लीग में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा ओवरसीज बल्लेबाज बने।
जैक फ्रेजर ने आईपीएल में अपना अर्धशतक 22 साल एक दिन की उम्र में लगाया और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इस लीग में ये कमाल 22 साल 187 दिन की उम्र में किया था। जैक अब इस लीग में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा विदेशी बल्लेबाज बन गए जबकि वॉर्नर चौथे नंबर पर आ गए। आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले ओवरसीज बल्लेबाज सैम कुरन थे जिन्होंने ये कमाल 20 साल 334 दिन की उम्र में किया था।
आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी
20 वर्ष 334 दिन – सैम कुरन
21 वर्ष 129 दिन – रहमानुल्ला गुरबाज
22 वर्ष 01 दिन – जैक फ्रेजर
22 वर्ष 187 दिन – डेविड वॉर्नर
डेब्यू मैच में फ्रेजर ने लगाए 5 छक्के
फ्रेजर ने अपनी डेब्यू पारी में ही 5 छक्के लगाए और आईपीएल में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इस लीग में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम थे जिन्होंने 13 छक्के लगाए थे जबकि माइकल हसी 9 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि काइल मेयर्स 7 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
डेब्यू आईपीएल इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
13 – ब्रेंडन मैकुलम
9 – माइकल हसी
7 – काइल मेयर्स
5 – जैक फ्रेजर