दुनिया के नंबर एक टी20आई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर कई बातें सामने आ रही है। एक तरफ जहां मुंबई टीम मैनजेमेंट का कहना है कि उन्हें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है कि उनकी फिटनेस इस वक्त कैसी है। तो दूसरी तरफ से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैच से बाहर रह सकते हैं। सूर्यकुमार यादव का टीम के साथ नहीं जुड़ना इस टीम के लिए और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा झटका है।
गुजरात के खिलाफ नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस को इस सीजन का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलना है। 24 मार्च को मुंबई की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी और इस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। सूर्यकुमार यादव अपनी इंजरी से अब तक रिकवरी नहीं कर पाए हैं और इसकी वजह से वह पहला मैच मिस कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने एमआई की प्री आईपीएल 2024 प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम बीसीसीआई से सूर्यकुमार यादव के बारे में अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हम हमेशा फिटनेस के मुद्दों के घेरे में रहे हैं लेकिन हमारे पास एक विश्व स्तरीय मेडिकल टीम है। हम फिटनेस के मामले में एक या दो खिलाड़ी को खो सकते हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।
अपने विस्फोटक प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिटनेस को लेकर सबको अपडेट करते हुए बताया था कि वह इसके लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कोई वीडियो अब तक साझा नही किया है जिससे कि यह पता चल सके कि वह बल्लेबाजी कर पा रहे हैं या नहीं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 14 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका में खेला था।