वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एंकल इंजरी के कारण मैदान से दूर हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं। हाल फिलहाल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम में उनका नाम नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि हार्दिक आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मैदान पर वापसी कर लेंगे। इसको लेकर उन्होंने जिम में कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया है।
पंड्या ने पोस्ट किया एंकल इंजरी का वीडियो
हार्दिक पंड्या ने अपनी रिकवरी के दौरान हैवी वेटलिफ्टिंग शुरू कर दी है। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें हार्दिक इंटेंस वर्कआउट करते नजर आए। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या काफी फिट भी दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के जरिए एंकल इंजरी से रिकवरी का अपडेट भी दिया है। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जाने की केवल एक ही दिशा है और वो भी आगे।”
विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे हार्दिक
बता दें कि हार्दिक पंड्या विश्व कप 2023 के दौरान पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। हार्दिक उसी मैच में बाहर चले गए थे और उसके बाद वह पूरे विश्व कप में और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सीरीज में भी वापसी नहीं कर पाए। इसके बाद 11 जनवरी से शुरू हो रही अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया, लेकिन अब आईपीएल 2024 तक उनका फिट होना लगभग तय माना जा रहा है।