GT vs RCB, Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru: बीते दो सीजन में फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी। लगातार हार से जूझ रही आरसीबी की टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली है। इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया है। गुजरात की टीम नौ मैच में आठ अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। अगर उसे चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से आगे पहुंचना है तो उसे जीत हासिल करनी होगी। इन दोनों टीम के भी आठ अंक हैं।

लय में है पाटीदार और कैमरन ग्रीन

आरसीबी के मध्यक्रम में मौजूद रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने लय हासिल कर ली है। पाटीदार ने सीजन में सामान्य शुरुआत के बाद अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया है, खासतौर पर स्पिनर्स के खिलाफ। ग्रीन ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान प्रभावित किया और आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया।

आरसीबी के गेंदबाजों पर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद

आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ असाधारण रहे। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और कामचलाऊ तेज गेंदबाज ग्रीन ने अपने मुख्य गेंदबाजों का सहयोग करते हुए समान चार विकेट लिये। इसलिये अब दिन में होने वाले इस मैच में गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी को देखते हुए वे और सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज भी आरसीबी से प्रेरणा लेना चाहेंगे। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने इस आईपीएल में 300 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन गुजरात टाइटन्स का मध्यक्रम उनकी तरह खेलने में सक्षम नहीं रहा है।

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ड्रीम इलेवन

पहली टीम

विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर (उपकप्तान)
ऑलराउंडर: विल जैक्स, कैमरन ग्रीन (कप्तान), राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज: राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, साई किशोर

दूसरी टीम

विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज – विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल (उपकप्तान), साईं सुदर्शन
ऑलराउंडर – विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, अजमतुल्लाह ओमारजई
गेंदबाज – राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद सिराज