इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जसप्रीत बुमराह और डेब्यूटेंट गेराल्ड कोएत्जी ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह का आईपीएल में 2022 के बाद पहला मैच था। पीठ की चोट के कारण पिछले साल वह नहीं खेले थे। चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने शानदार वापसी की थी। अपनी उस फॉर्म को उन्होंने आईपीएल में भी जारी रखा।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की। उनके 2 ओवर में 20 रन दिए। चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए बुमराह ने ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। गेराल्ड कोएत्जी ने 12वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी और इसी ओवर में विकेट झटका। उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजई को पवेलियन भेजा।
डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी
इससे पहले 2 ओवर में गुजरात ने 30 रन ठोके थे। इसके बाद 13 वां ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए। 14 वें ओवर में कोएत्जी ने सिर्फ 8 रन दिए। 16 वें ओवर में कोएत्जी ने सिर्फ 9 रन दिए। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पहली गेंद पर डेविड मिलर को पवेलियन भेजा। तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन आउट हुए।
बुमराह-कोएत्जी की शानदार गेंदबाजी
इसके बाद बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। 20वें ओवर में कोएत्जी ने 7 रन दिए और 1 विकेट झटका। उन्होंने राहुल तेवतिया को पवेलियन भेजा। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। कोएत्जी ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर में 5.12 की इकॉनमी से 41 रन देकर 5 विकेट लिए। बाकी मुंबई के गेंदबाजों ने 10.25 की इकॉनमी से 12 ओवर में 1 विकेट लिए और 123 रन दिए।