GT vs MI Dream11 Prediction, Gujarat Titans vs Mumbai Indians Playing XI: आईपीएल में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बीते सीजन तक गुजरात की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या इस बार मुंबई की कमान संभालते नजर आएंगे। मुंबई ने अपने सबसे सफलतम कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान चुना। वहीं गुजरात की टीम अपने युवा और नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उतरेगी।

IPL 2024 GT vs MI Live Cricket Score: Watch Here

मुंबई के लिए परेशानी

मुंबई की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशान हैं। सीजन शुरू होने से पहले ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और दिलशान मदुशंका पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए थे। टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को एनसीए ने फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया है। इशान किशन पर भी विवाद के बाद प्रदर्शन करने का दबाव होगा जिससे वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर सकें।

शुभमन गिल पर होगा दबाव

शुभमन गिल के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। पिछले सीजन में वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल थे। इस बार भी उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी। टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी। टाइटंस को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो एड़ी के ऑपरेशन के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उसके लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पीठ की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।

ड्रीम इलेवन की टीमें

पहली टीम

विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज – शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा (कप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर – राशिद खान (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, विजय शंकर
गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, स्पेंसर जॉनसन

दूसरी टीम

विकेटकीपर- इशान किशन (उप-कप्तान)
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, टिम डेविस, डेविड मिलर
ऑलराउंडर – राशिद खान, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाश मधवाल, उमेश यादव