आईपीएल 2024 के ओपनर मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला टीम के हक में नहीं रहा। पहले खेलते हुए आरसीबी के शीर्ष दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से सीएसके की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गए।
टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों में डुप्लेसिस ने 35 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 21 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए रजत पाटीदार और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए जबकि कैमरन ग्रीन भी 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। मैक्सवेल ने इस मैच में डक पर आउट होने के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
ग्लेन मैक्सवेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 के ओपनर मुकाबले में टी20 प्रारूप के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह से फेल हो गए। मैक्सवेल इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर विकेट के पीछे एमएस धोनी को अपना कैच थमा बैठे। शून्य पर आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से सुनील नरेन और मनदीप सिंह के साथ तीसरे नंबर पर आ गए। इस लीग में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं तो वहीं रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
17- दिनेश कार्तिक
16 – रोहित शर्मा
15 – ग्लेन मैक्सवेल
15 – सुनील नरेन
15 – मनदीप सिंह
14 – राशिद खान
14 – पीयूष चावला
14 – मनीष पांडे
अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने खेली अच्छी पारी
आरसीबी ने अपने पहले 5 विकेट 78 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अनुज रावत ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी की। अनुज रावत ने इस मैच में 25 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। इन दोनों की पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए।