इंडियन प्रीमियर लीग 2024(IPL 2024) में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)को 1 रन से हराया। मैच खत्म होने के कुछ देर बाद कोलकाता के मेंटर ने आरसीबी की तारीफ करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उनका यह पोस्ट आरसीबी के जले पर नमक छिड़कने जैसा था।

गंभीर ने कहा, ” आज आरसीबी ने अभूतपूर्व कैरेक्टर दिखाया।” उन्होंने इस सीजन की शुरुआत में कहा था कि आरसीबी एक ऐसी टीम है जिसे वह हमेशा हराने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, “एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता हूं वो है आरसीबी। संभवत: दूसरी सबसे हाई-प्रोफाइल टीम है। मालिक और स्क्वाड के साथ-साथ क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को देख लिजिए। कभी नहीं जीते, फिर भी ऐसा जताते कि उनके पास सब कुछ जीते है।”

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बवाल खत्म

आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ के एकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बवाल देखने को मिला था। वह तब लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। हालांकि, हाल ही में दोनों विवाद को भुलाकर एक दूसरे से अच्छे मूड में मिले थे। इसके बाद केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल पर ईडन गार्डन में प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोनों के हंसी-मजाक का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था।

कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के पसीने छुड़ा दिए

आईपीएल 2024 में आरसीबी और कोलकाता के बीच मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए। आरसीबी 20 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए। कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने 3 छक्के जड़ दिए थे। 2 गेंद पर 3 रन चाहिए थे तब आउट हो गए। आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन रन आउट हुए।