IPL 2024 Final KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में चेन्नई में रविवार को केकेआर और हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस बार केकेआर तीसरी बार जबकि हैदराबाद दूसरी बार चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी।

केकेआर आईपीएल में आखिरी बार 2014 में चैपियन बनी थी और अब 9 साल के बाद इस टीम के पास खिताबी जीत हासिल करने का मौका है तो वहीं 2016 में चैंपियन बनने वाली हैदराबाद के पास दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका 7 साल के बाद है। जाहिर है इस गोल्डन चांस को कोई भी कप्तान गंवाना नहीं चाहेगा, लेकिन अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो उसमें केकेआर पूरी तरह से हैदराबाद पर हावी नजर आती है।

हैदराबाद पर हावी है केकेआर

आईपीएल में अब तक केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 27 बार भिड़ंत हुई है। इन मैचों में केकेआर ने को 18 बार जीत मिली है जबकि हैदराबाद को 9 मैचों में जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच ये आंकड़ा एक बड़ा अंतर पैदा करता है और पूरी तरह से साफ हो जाता है कि केकेआर हैदराबाद पर अब तक किस कदर हावी रही है। ये आंकड़ा केकेआर के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त देने वाला होगा और जब ये टीम मैदान पर उतरेगी तो इससे उन्हें फायदा जरूर होगा। वहीं इस लीग में केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का बेस्ट स्कोर 228 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।

इस सीजन में कमिंस दो बार खा चुके हैं मात

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच से पहले केकेआर और हैदराबाद की टीम के बीच तो मैच खेले गए थे और दोनों ही बार केकेआर को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला गया था जिसमें केकेआर को 4 रन से जीत मिली थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच क्वालिफायर वन में भिड़ंत हुए थी जहां केकेआर ने हैदराबाद को 21 मई को 8 विकेट से हराया था। यानी ये तो साफ है कि केकेआर के खिलाफ पहले दो मुकाबले गंवा चुकी हैदराबाद के लिए इस टीम पर पार पाना आसान नहीं होगा।