इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे। बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लिया था जहां शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं इसके बाद बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला किया है और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बेन स्टोक्स ने खुद ही आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है।
बेन स्टोक्स ने आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का लिया फैसला
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया और अब एमएस धोनी को उनका साथ नहीं मिल पाएगा। वैसे भी बेन स्टोक्स अब ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते और आईपीएल 2023 में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले थे। वनडे वर्ल्ड कप में भी बेन स्टोक्स सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे और उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी।
सीएसके फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था, लेकिन इस खिलाड़ी से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला था और वह पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए सिर्फ दो मैच ही खेले थे। वह ज्यादातर समय बेंच पर ही रहे और इंजरी से जूझ रहे थे। हालांकि जब वह फिट हुए थे तब प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती नजर नहीं आ रही थी और फिर फाइनल से पहले ही वह इंग्लैंड वापस चले गए थे।
बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में सीएसके लिए सिर्फ दो मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे और सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था। बेन स्टोक्स का वैसे भी आईपीएल करियर ज्यादा खास नहीं रहा है और उन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में 24.61 की औसत के साथ 935 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 2 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 107 रन रहा है। इसके अलावा 45 मैचों में 28 विकेट लिए हैं और उनकी बेस्ट गेंदबाजी 15 रन देकर 3 विकेट रहा है।