दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के पिछले 16 सीजन में एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है और इस टीम का बेस्ट प्रदर्शन इस लीग में 2020 में रहा था जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम उप-विजेता रही थी। दिल्ली की टीम में अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं रही है, लेकिन यह टीम एक बार भी चैंपियन क्यों नहीं बन पाई इसके बारे में इस टीम के पूर्व सहायक कोच और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने शॉक करने वाला कारण बताया। कैफ के मुताबिक दिल्ली की टीम ने कभी सही खिलाड़ियों की पहचान नहीं की और उन्हें पूरी तरह से बैक नहीं किया।
खिलाड़ियों को लगातार मौका देने की जरूरत
भारत के पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ ने लल्लनटॉप पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को सफलता बाने के लिए अपने शीर्ष खिलाड़ियों को खोजने और उन्हें टूर्नामेंट में लगातार मौका देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि जब में दिल्ली की टीम के साथ जुड़ा हुआ था तब हम एक सीजन में फाइनल में गए और अन्य दो सीजन में टॉप तीन में रहे। मुझे लगता है कि इस टीम में खिलाड़ियों को उचित समर्थन नहीं मिल रहा है और ये फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की पहचान करते और उनका समर्थन करने में सक्षम नहीं है। आईपीएल में आरसीबी के साथ भी कुछ ऐसा ही है और इसी वजह से वह टीम भी सफल नहीं हो पाई है।
2023 में नौवें स्थान पर रही थी दिल्ली
दिल्ली की टीम का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और अंक तालिका में यह टीम नौवें स्थान पर रही थी। इस टीम ने 14 लीग मुकाबलों में से सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि 9 मैचों में उसे हार मिली थी। दिल्ली की टीम को अपनी चॉप और चेंज रणनीती का खमियाजा भुगतना पड़ा था और यह टीम एक यूनिट के रूप में पूरी तरह से फेल रही थी। इस टीम की तरफ से सिर्फ अक्षर पटेल ने ही कुछ अच्छी क्रिकेट खेली और डेविड वॉर्नर की मदद करते हुए नजर आए। हालांकि पिछले सीजन में टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत लीग से बाहर थे लेकिन इस बार वह टीम के साथ हैें और इसका असर शायह दिल्ली की टीम पर पड़ेगा।