आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन काफी खराब है, लेकिन इस टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले 6 मैचों में कुछ ऐसी पारियां खेली जिससे ऐसा लगा कि उनमें अभी काफी दमखम है। खास तौर पर मुंबई के खिलाफ गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में जिस तरह से उन्होंने अपना बल्ला चलाया उसे देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि 38 साल के कार्तिक पर उनकी उम्र कहीं से भी हावी है।

कार्तिक की बल्लेबाजी देखकर मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनपर तंज कसा था कि वर्ल्ड कप खेलना है शाबाश, दिमाग में चल रहा है इसके वर्ल्ड कप। रोहित के इस कमेंट के बाद भी कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 230.43 का रहा था। कार्तिक की इस पारी के दम पर ही आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।

क्या दिनेश कार्तिक खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने खूब प्रभावित भी किया है। वो निचले क्रम पर आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं और उनके पास खेलने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता, लेकिन उन्हें जितना भी वक्त मिलता है वो ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं। इसकी बानगी साफ तौर पर मुंबई के खिलाफ भी देखने को मिली और उनकी बल्लेबाजी ने सबको हैरान कर दिया। ऐसे में अगर कार्तिक इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो क्या वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल पाएंगे ये बड़ा सवाल है। कार्तिक ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में 71.50 की औसत से साथ ही 190.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 143 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर उन का नाबाद 53 रन रहा है। कार्तिक ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों की 5 पारियों में 38, 28, 20, 4 और 53* रन बनाए हैं।

कार्तिक ने 2022 की याद ताजा कराई

कार्तिक के इस तरह से प्रदर्शन के बाद साल 2022 की याद ताजा हो गई जब वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में ऐसा प्रदर्शन किया कि उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह बनाई और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेले। साल 2022 में आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 55.00 की औसत के साथ कुल 330 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा था। इस सीजन में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन रहा था। इन मैचों में कार्तिक ने 27 चौके और 22 छक्के जड़े थे जबकि विकेट के पीछे 12 शिकार किए थे जिसमें 10 कैच और 2 स्टंप शामिल था। कार्तिक के इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिली थी और फिर उन्होंने कई देशों के खिलाफ मैच खेला और वर्ल्ड कप भी खेला। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा था और 4 मैचों की 3 पारियों में उन्होंने 1,6,7 रन ही बनाए साथ ही विकेट के पीछे 4 शिकार किए।