आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैच घर से बाहर खेलने होंगे। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को मेल लिखकर बताया कि वह पहले दो मैच का आयोजन कराने में असमर्थ हैं। इसी कारण मुकाबलों को पुणे और कटक में शिफ्ट कर दिया गया है।

डब्ल्यूपीएल के कारण शिफ्ट हुए मैच

डीडीसीए के फैसले के पीछे की वजह है महिला प्रीमियर लीग। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दिल्ली को डब्ल्यूपीएल के दूसरे लेग में महज 13 दिन में 11 मैचों का आयोजन करना है। पिच क्यूरेटर के मुताबिक डब्ल्यूपीएल और आईपीएल के बीच का समय काफी कम है। उन्हें पिच तैयार करने के लिए और समय चाहिए।

डीडीसीए ने बीसीसीआई को लिखा मेल

डीडीसीए के अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली के पहले दो मैच पुणे और कटक में होंगे। हमने बीसीसीआई को यह बता दिया है। हमें दो हफ्तों में डब्ल्यूपीएल के 11 मैचों का आयोजन करना है। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली का पहला मैच 24 मार्च को होगा। ऐसे में हमारे पास पिच तैयार करने का समय नहीं है। बीसीसीआई इसके लिए तैयार हो गया है। हमें बीच में समय मिल जाएगा।’

डीडीसीए के सामने परेशानी

रणजी ट्रॉफी के मैचों के दौरान भी डीडीसीए को मेजबानी करने में परेशानी हो रही थी। उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए पिच तैयार करने के लिए अपने तीन घरेलू मैचों को शिफ्ट करना पड़ा था। उत्तराखंड के खिलाफ दिल्ली का मैच आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में शिफ्ट किया गया। वहीं अगले दो मैच पालम और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।