DC vs PBKS IPL 2024: दिल्ली कैपिट्ल्स की टीम ने आईपीएल 2024 में अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ किया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी 454 दिनों के बाद (लगभग 15 महीनों के बाद) हुई। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन से पृथ्वी शॉ को ड्रॉप कर दिया और डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत मिचेल मार्श ने की। वहीं पहली पारी में ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर आए, लेकिन वह लंबी वापसी करने के बाद अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
ऋषभ पंत ने खेली 18 रन की पारी
इस मैच में पंजाब के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने दो शानदार चौके लगाए। पंत इस मैच में पूरी तरह से फिट दिख रहे थे और उन्होंने जो दो बेहतरीन चौके लगाए उसे देखकर लग रहा था कि वह अच्छी लय में हैं, लेकिन वो अपनी पारी को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। दिल्ली के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
इस मुकाबले में वॉर्नर के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने भी निराश किया और उन्होंने 12 गेंद खेलकर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 20 रन स्कोर टीम के लिए बनाया। तीसरे नंबर पर आए शाई होप ने अच्छी पारी खेली और 33 रन बनाए। उन्होंने ये रन 2 छक्के और 2 चौकों के साथ 25 गेंदें खेलकर बनाई। रिकी भुई सिर्फ 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं ऋषभ पंत का विकेट इस मुकाबले में हर्षल पटेल ने हासिल किया और उनका कैच जॉनी बेयरस्टो ने लपका।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।