इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में मंगलवार (7 मई)को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में संजू सैमसन के विकेट को लेकर विवाद हुआ। सैमसन ने 46 गेंद पर 6 छक्के और 8 चौके लगाए। 86 रन बनाकर आउट हुए। 222 रन के टारगेट के जवाब में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने कैच लिया।
मामला राजस्थान की पारी के 16 वें ओवर के चौथी गेंद का है। संजू सैमसन ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। शाई होप ने कैच पकड़ा। वह बाउंड्री लाइन से काफी करीब थे। मामला काफी करीबी था। ऐसे में मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर से संपर्क किया। संजू सैमसन को आउट दिया, जबकि रिप्ले में यह साफ नहीं था कि होप का पैर बाउंड्री से छुआ था कि नहीं।
संजू सैमसन फैसले नाराज
संजू सैमसन इस फैसले नाराज थे। वह बात करने के लिए सीधे अंपायर के पास पहुंचे। अंपायर से उन्होंने बहस की। इस बीच स्टैंड में मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं और सैमसन को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। सैमसन ने डाउन द ग्राउंड हिट लगाया था।
राजस्थान रॉयल्स के डगआउट को लगा पैर बाउंड्री छुआ
सैमसन गेंद को मिडिल नहीं कर पाए। होप बाउंड्री के करीब थे और उसने सुनिश्चित किया कि उनका पैर रोप से न टकराए। लेकिन रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि होप का पैर रोप से नहीं छुआ था। सैमसन के मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के डगआउट का मानना था कि फील्डर का पैर रस्सी को छुआ था। थर्ड अंपायर ने यह देखकर फैसला दिया कि बाउंड्री की स्कर्टिंग्स नहीं हिलीं।
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से राजस्थान रॉयल्स को हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान की टीम 222 रन के टारगेट के जवाब में 201 रन बना पाई। दिल्ली की जीत के साथ प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। राजस्थान की टीम 11 मैच में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली की टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ 5वें नंबर पर है।