आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दोनों का सामना होगा। सीजन के पहले मैच में दोनों टीमों की नजर दमदार शुरुआत पर है। ऑक्शन के बाद दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं। इसका असर उनकी प्लेइंग इलेवन पर भी देखने को मिलेगा

आरसीबी और चेन्नई ने ऑक्शन में खर्च किए करोड़ों

आरसीबी ने 2024 के ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम अल्जारी जोसेफ पर खर्च की। जोसेफ के लिए टीम ने 11.50 करोड़ खर्च किए थे। वहीं एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल पर भी 5 करोड़ की बोली लगाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने कीवी ऑलराउंडर डैरिल मिचेल के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए। भारतीय बल्लेबाज समीर रिजवी के लिए भी चेन्नई ने 8.40 करोड़ की बोली लगाई। शार्दुल ठाकुर के लिए भी उन्होंने चार करोड़ रुपए दिए।

ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के नए कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स इस बार नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उतरेगी। महेंद्र सिंह धोनी केवल बल्लेबाज के तौर पर चेन्नई के लिए खेलेंगे। युवाओं से सजी इस टीम में नजरें धोनी पर ही होगी। आरसीबी की बात करें तो यहां एक बार फिर विराट कोहली फाफ डु प्लेसी पर अहम जिम्मेदारी होंगी। इन दोनों टीमों के बीच जो 31 मैच खेले गए हैं उसमें आरसीबी ने 10 ही मैच जीते हैं। 17वें सीजन के पहले मैच में जीत के साथ ही दोनों टीमें शुरुआत करना चाहेंगी।

CSK vs RCB, Dream 11

पहली टीम

विकेटकीपर: एमएस धोनी

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, डेरिल मिचेल (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, फाफ डुप्लेसिस

गेंदबाज: महेश तीक्षना, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

दूसरी टीम

विकेट कीपर- एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डुप्लेसिस

ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रचिन रविंद्र

गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर